दरभंगा में मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

  • Post By Admin on Jan 08 2025
दरभंगा में मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

दरभंगा : जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में मुख्यमंत्री की ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर तैयारियों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘‘प्रगति यात्रा’’ 11 जनवरी 2025 को दरभंगा जिले में संभावित है। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा।

मुख्य कार्यक्रमों में वृहद् आश्रय गृह, भराठी, चन्द्रसार पोखर, सिमरी पंचायत सरकार भवन, मध्य विद्यालय सिमरी, +2 बासुदेव उच्च विद्यालय, बस अड्डा दरभंगा (दिल्ली मोड़), हराही तालाब, मिथिला शोध संस्थान, कर्पूरी चौक और वृत्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय दरभंगा में प्रस्तावित कार्यक्रम होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि इन कार्यक्रमों के लिए जिला प्रशासन द्वारा तेजी से कार्य किए जा रहे हैं, ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। बैठक में मंत्री मदन सहनी (समाज कल्याण विभाग), संजय सरावगी (नगर विधायक) और गोपाल मंडल (20 सूत्री के उपाध्यक्ष) ने भी ‘‘प्रगति यात्रा’’ को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कई सुझाव दिए और कार्यक्रम की योजना पर चर्चा की।

बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों में उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी राकेश रंजन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, उपनिदेशक जन-सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद, नजारत उप समाहर्त्ता संजीत कुमार, वृत्त उप समाहर्त्ता (बैंकिंग) निशांत कुमार, उपनिदेशक निर्वाचन सुरेश कुमार, और वृत्त उप समाहर्ता अमृता कुमारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में सभी अधिकारियों को प्रगति यात्रा के आयोजन को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए और कार्यक्रम को सुचारु रूप से आयोजित करने की तैयारी में जुटने की सलाह दी गई।