प्रधानमंत्री के भागलपुर कार्यक्रम में 500 किसानों का दल करेगा सम्मान राशि प्राप्त 

  • Post By Admin on Feb 23 2025
प्रधानमंत्री के भागलपुर कार्यक्रम में 500 किसानों का दल करेगा सम्मान राशि प्राप्त 

लखीसराय : प्रधानमंत्री के भागलपुर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 500 किसानों का चयन किया गया है। इन किसानों को कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मान राशि प्राप्त करने के लिए 24 फरवरी को आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में किसानों के जाने और वापस लौटने के लिए 10 बसों की व्यवस्था की गई है, जो कृषि समन्वयकों की देखरेख में चलेंगी।

आत्मा के प्रभारी निदेशक और जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु ने बताया कि इस व्यवस्था के तहत किसानों को बेगूसराय से बस मंगानी पड़ी, क्योंकि जिला परिवहन विभाग ने सहयोग से इंकार किया था। किसानों को ले जाने के साथ-साथ वापस लाने की जिम्मेदारी कृषि समन्वयकों को दी गई है।

कृषि समन्वयक रेखा पाल और पंकज पांडे ने इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि किसानों के लिए अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई है। जिले के विभिन्न प्रखंडों से किसानों के समूह को कार्यक्रम स्थल भागलपुर भेजने की व्यवस्था की गई है।

विशेष रूप से, हलसी प्रखंड के 50 किसानों के लिए प्रखंड कार्यालय से बस भेजी जाएगी, जिसका नेतृत्व कृषि समन्वयक निरंजन कुमार करेंगे। सदर प्रखंड के किसानों के लिए भी एक बस की व्यवस्था की गई है, जिसका नेतृत्व कृषि समन्वयक विकास कुमार करेंगे। इसके अतिरिक्त, बड़हिया, चानन, सूर्यगढ़ा और अन्य प्रखंडों से भी किसानों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है, जिनका नेतृत्व संबंधित कृषि समन्वयक करेंगे।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ लेने वाले इन किसानों का चयन प्रखंडों के कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार और अन्य कृषि विभाग के पदाधिकारियों द्वारा किया गया है। इस दौरान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की चौथी किस्त का वितरण भी बिहार के किसानों को किया जाएगा।