सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर लखीसराय में निकली भव्य एकता पदयात्रा

  • Post By Admin on Nov 24 2025
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर लखीसराय में निकली भव्य एकता पदयात्रा

लखीसराय : “मेरा युवा भारत (MY Bharat)” और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में तथा जिला प्रशासन लखीसराय के मार्गदर्शन में रविवार को राष्ट्रीय एकता के संदेश को समर्पित एक भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र के नेतृत्व में आयोजित हुआ।

सुबह 10 बजे अम्बेडकर स्मारक स्थल से शुरू हुई इस पदयात्रा को सूर्यगढ़ा विधानसभा के माननीय विधायक श्री रामानंद मंडल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र की उन्नति के लिए युवाओं की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है, और आज की यह पदयात्रा एकता और सकारात्मक परिवर्तन का संदेश देती है।

जिला पदाधिकारी श्री मिश्र ने युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करने में युवा पीढ़ी की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा सरदार पटेल के प्रति श्रद्धांजलि के साथ-साथ समाज में सद्भाव, भाईचारा और एकजुटता की भावना को सुदृढ़ करने का माध्यम है।

जिले के सातों प्रखंडों से लगभग 500 युवा इस पदयात्रा में शामिल हुए। करीब 3 किलोमीटर की यह यात्रा अम्बेडकर स्मारक से प्रारंभ होकर सरदार पटेल की प्रतिमा स्थल तक पहुंची, जहां जिला पदाधिकारी एवं वरीय अधिकारियों द्वारा पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने राष्ट्रीय एकता, स्वच्छता, नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और मतदाता जागरूकता जैसे सामाजिक मुद्दों पर नारे लगाकर जन-जागरूकता फैलाने का कार्य भी किया। जिला युवा अधिकारी ने बताया कि भविष्य में भी MY Bharat के माध्यम से युवाओं के नेतृत्व विकास और सामाजिक सहभागिता से जुड़े कई रचनात्मक कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।

पदयात्रा शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। समापन पर जिला पदाधिकारी श्री मिश्र ने सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों, MY Bharat टीम एवं सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि लखीसराय प्रशासन युवाओं के साथ मिलकर समाज और राष्ट्रहित के कार्यक्रमों को निरंतर गति देता रहेगा

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्यगढ़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दीपक कुमार सिंह, स्कूली बच्चे तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।