संत रविदास जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, डीएम ने दिए समाज सुधार के संदेश

  • Post By Admin on Mar 02 2025
संत रविदास जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, डीएम ने दिए समाज सुधार के संदेश

लखीसराय : संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर रविवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। संत रविदास महासमाज संघ के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत केआरके मैदान से हुई, जहां से गाजे-बाजे, झंडे और बैनर के साथ शोभायात्रा निकली। यात्रा पुरानी बाजार, चितरंजन रोड और थाना चौक से गुजरते हुए नगर भवन पहुंची, जहां मुख्य समारोह आयोजित हुआ। इसमें सैकड़ों श्रद्धालु, पुरुष व महिलाएं शामिल हुए।  

नगर भवन में आयोजित समारोह में पहुंचे जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने संत रविदास के विचारों को आत्मसात करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज की एकजुटता अच्छी बात है, लेकिन यह केवल आयोजनों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। समाज को विकास कार्यों में भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी, तभी देश का वास्तविक विकास संभव होगा।  

डीएम ने बाबा साहेब अंबेडकर के कथन "शिक्षित बनो, समाज को एकत्रित करो और संघर्ष करो" को दोहराते हुए कहा कि समाज को शिक्षा और हुनर दोनों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बच्चियों की शिक्षा पर जोर देते हुए आह्वान किया कि "समाज यह प्रण ले कि बेटियों की शादी स्नातक के बाद ही की जाए।" साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया।  

इस अवसर पर उन्होंने संत रविदास के प्रसिद्ध कथन "मन चंगा तो कठौती में गंगा" का संदर्भ देते हुए कहा कि यदि मन शुद्ध है, तो हर कार्य पवित्र होगा। इसलिए समाज को शिक्षा और नैतिक मूल्यों को अपनाने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।