बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर निकला भव्य जुलूस, कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

  • Post By Admin on Apr 14 2025
बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर निकला भव्य जुलूस, कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरपुर : भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय लोक निर्माण पार्टी द्वारा अंबेडकर नगर, कन्हौली से समाहरणालय परिसर, मुजफ्फरपुर तक भव्य जुलूस निकाला गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम कुमार ने किया।

इस मौके पर श्याम कुमार ने कहा कि “बाबा साहब ने संविधान को एक मजबूत आधार दिया और स्वयं कहा था कि यह संविधान तभी कारगर सिद्ध होगा जब यह अच्छे लोगों के हाथ में रहेगा।" उन्होंने यह भी कहा, “कागज और कलम की ताकत दुनिया की हर ताकत से बड़ी है। एक रोटी कम खाओ पर बच्चों को जरूर पढ़ाओ।”

पार्टी के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी आनंद पटेल ने बाबा साहब को भारतीय समाज का दिशा-द्रष्टा बताते हुए कहा कि उन्होंने जीवनभर सामाजिक न्याय और समता के लिए संघर्ष किया। उनका योगदान न केवल संविधान निर्माण तक सीमित था, बल्कि उन्होंने हर भारतीय को अधिकार और गरिमा के साथ जीने का रास्ता दिखाया।

इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सुनील कुमार ने ‘ए ही माटी के भीमराव अंबेडकर भारत रत्न के मिलल सेहरा’ गीत के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की, जिससे समाहरणालय परिसर भावुक माहौल में गूंज उठा।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।