संत रविदास जयंती पर शोभायात्रा के साथ होगा भव्य आयोजन

  • Post By Admin on Feb 23 2025
संत रविदास जयंती पर शोभायात्रा के साथ होगा भव्य आयोजन

लखीसराय : संत रविदास जयंती महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में रविवार को जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित संतर मोहल्ला में हनुमान मंदिर परिसर में संत रविदास महा समाज संघ की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता बटोरन दास ने की, जिसमें आगामी 2 मार्च को नया बाजार टाउन हॉल में आयोजित होने वाले महोत्सव की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।  

महोत्सव के आयोजक प्रमुख चंदन कुमार दास ने बताया कि 2 मार्च की सुबह नगर भवन से एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हजारों की संख्या में रविदास समुदाय के लोग शामिल होंगे। शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए टाउन हॉल पहुंचेगी, जहां संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। आयोजन में राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।  

बैठक में समाज के कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे, जिनमें अशोक दास, प्रमोद दास, पवन दास, नंदन दास, शुभाष दास, संजीत दास और सूरज दास ऊर्फ टिंकू प्रमुख रूप से शामिल थे। सभी ने महोत्सव को सफल बनाने के लिए विभिन्न स्तरों पर जिम्मेदारियां निभाने का संकल्प लिया।  

संत रविदास जयंती महोत्सव को लेकर रविदास समुदाय में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन समिति द्वारा सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए लगातार बैठकें की जा रही हैं। शहर में शोभायात्रा के दौरान विशेष सजावट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।  

शोभायात्रा और महोत्सव के मद्देनजर प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की गई है। आयोजकों ने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आयोजन को भव्य बनाने की अपील की है।