सम्मान के साथ विदाई : शिक्षा पदाधिकारी तारा कुमारी के सेवानिवृत्त होने पर भावपूर्ण समारोह

  • Post By Admin on Jan 07 2026
सम्मान के साथ विदाई : शिक्षा पदाधिकारी तारा कुमारी के सेवानिवृत्त होने पर भावपूर्ण समारोह

मुजफ्फरपुर : जिला स्थित बीआरसी बोचहां परिसर में बुधवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह बोचहां प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती तारा कुमारी के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विदाई सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ, बोचहां के अध्यक्ष सह जिला प्राथमिक शिक्षक संघ, मुजफ्फरपुर के उप प्रधान सचिव श्री शशि सिद्धेश्वर कुमार उर्फ गुलाब यादव ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट, मुजफ्फरपुर के जिला अध्यक्ष श्री श्यामनंदन सिंह ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसे श्री संजय पोद्दार, श्री निवास, निशा रानी एवं राकेश रौशन ने संयुक्त रूप से भजन प्रस्तुत कर संपन्न किया। इस अवसर पर बीआरसी कर्मियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा अतिथियों का फूल माला, पुष्प, अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया।

समारोह में दिवंगत शिक्षक नेता स्व. ब्रजनंदन शर्मा को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में वर्तमान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बोचहां श्रीमती मंजू कुमारी एवं सेवा निवृत्त पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री विनोद कुमार सिंह उपस्थित रहे और अपने संबोधन में श्रीमती तारा कुमारी के कार्यकाल की सराहना की।

कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के जिला सचिव श्री पवन कुमार, प्रखंड सचिव श्री प्रवीण कुमार, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ बोचहां के अध्यक्ष श्री नारायण सहनी एवं सचिव श्री अरविन्द कुमार यादव, चिन्हित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री शशिभूषण, मध्य विद्यालय बोचहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद जाहिद हुसैन, माध्यमिक शिक्षक संघ बोचहां के सचिव श्री मनीष कुमार, प्रधानाध्यापक श्री रामदयाल कुमार सहित अन्य वक्ता शामिल रहे।

मौके पर प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम में उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवराहा मझौलिया की छात्राओं द्वारा भाव नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति भी दी गई, जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन बीआरसी बोचहां के डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री प्रकाश कुमार ने किया। समारोह सौहार्दपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।