जल जीवन हरियाली दिवस पर सौर ऊर्जा उपयोग को लेकर परिचर्चा आयोजित

  • Post By Admin on Mar 04 2025
जल जीवन हरियाली दिवस पर सौर ऊर्जा उपयोग को लेकर परिचर्चा आयोजित

लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में ‘जल जीवन हरियाली दिवस’ के अवसर पर विद्युत विभाग द्वारा ‘सौर ऊर्जा उपयोग को प्रोत्साहन एवं ऊर्जा की बचत’ विषय पर परिचर्चा किया गया। यह कार्यक्रम प्रत्येक महीने के पहले मंगलवार को आयोजित होने वाले जल जीवन हरियाली दिवस श्रृंखला का हिस्सा है, जिसमें विभिन्न विभाग जन जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विषयों पर चर्चा करते हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत में कार्यपालक अभियंता, विद्युत द्वारा जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र और उप विकास आयुक्त सुमित कुमार को नव पौधा देकर स्वागत किया गया। स्वागत के बाद, कार्यपालक अभियंता ने लखीसराय जिले में सौर ऊर्जा के बढ़ावे के लिए किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला और उपस्थित अधिकारियों को कार्यक्रम के विषय से अवगत कराया।

जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने सौर ऊर्जा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों और कार्यालयों में ऑन-ग्रीड सौर ऊर्जा प्रणाली के उपयोग से विद्युत बिल में कमी आती है। उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना के माध्यम से आम जनता को सौर ऊर्जा के लाभ उठाने की सलाह दी।

कार्यक्रम में सिविल सर्जन बीपी सिंहा, जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, कार्यपालक अभियंता, विद्युत सहित अन्य जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। उपस्थित सभी अधिकारियों ने सौर ऊर्जा के उपयोग और ऊर्जा संरक्षण पर अपने विचार साझा किए और जिले में इसके प्रचार-प्रसार के लिए संयुक्त प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया।