सप्त शक्ति संगम कार्यशाला में मातृशक्ति, पर्यावरण और कुटुंब प्रबोधन को लेकर बनी व्यापक कार्ययोजना

  • Post By Admin on Aug 03 2025
सप्त शक्ति संगम कार्यशाला में मातृशक्ति, पर्यावरण और कुटुंब प्रबोधन को लेकर बनी व्यापक कार्ययोजना

मुजफ्फरपुर : लोक शिक्षा समिति, बिहार के तत्वावधान में रविवार को भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, केशव नगर, सदातपुर में "सप्त शक्ति संगम" विषय पर प्रांतीय कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। कार्यशाला में मातृशक्ति की जागरूकता, पारिवारिक मूल्यों के संरक्षण तथा पर्यावरण संवर्धन को लेकर प्रभावशाली रणनीतियाँ बनाई गईं।

कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. पूजा कुमारी (क्षेत्रीय संयोजिका, सप्त शक्ति संगम), डॉ. सुधा बाला (अध्यक्ष, लोक शिक्षा समिति बिहार), प्रांत संयोजिका शर्मिला कुमारी तथा डॉ. नेहा राज द्वारा मां सरस्वती, ऊं एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री ख्यालीराम, लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह, कार्यकारिणी सदस्य प्रो. सत्यनारायण प्रसाद, क्षेत्रीय मीडिया समन्वयक नवीन सिंह परमार, विभाग निरीक्षक ललित कुमार राय तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

डॉ. पूजा कुमारी ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य विद्यालय एवं सामाजिक स्तर पर मातृशक्ति को जागरूक कर सामाजिक बदलाव की दिशा में उन्हें प्रेरित करना है। संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पूरे बिहार में महिला सम्मेलनों की श्रृंखला चलाई जाएगी, ताकि मातृशक्ति समाज निर्माण में अपनी सशक्त भूमिका निभा सके।

उत्तर बिहार प्रांत की संयोजिका शर्मिला कुमारी ने बताया कि अगस्त माह में सभी जिलों में संगम टोली की बैठकें आयोजित होंगी और सितंबर व अक्टूबर में जिलास्तर पर छोटे-छोटे समूहों में संगोष्ठियाँ कर मातृशक्ति से संवाद स्थापित किया जाएगा।

कार्यशाला में उपस्थित वक्ताओं ने महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन और मूल्य आधारित शिक्षा के क्षेत्र में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सहभागिता करने वाली कई महिलाओं को उनके समाजोत्थान में योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।