निजी स्कूल में 8वीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई, कान में गंभीर चोट, परिजनों ने शिक्षक पर की शिकायत

  • Post By Admin on Oct 18 2024
निजी स्कूल में 8वीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई, कान में गंभीर चोट, परिजनों ने शिक्षक पर की शिकायत

मुजफ्फरपुर : जिले के बीबीगंज स्थित एक निजी स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक द्वारा 8वीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। छात्र रुद्र (उम्र 12 वर्ष) को इस पिटाई के कारण गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, जिसके चलते वह बेहोश हो गया और उसके बाएं कान में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी सुनने की क्षमता खत्म हो गई है।

इस मामलें में छात्र के पिता शिवरत्न कुमार ने सदर थाना में शिक्षक और स्कूल प्रशासन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उनके अनुसार, उनका बेटा रुद्र कंप्यूटर क्लास में देर से पहुंचा था, जिसके बाद कंप्यूटर शिक्षक ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से रुद्र के बाएं कान पर गहरा जख्म हो गया, जिससे उसकी सुनने की क्षमता समाप्त हो गई।

शिवरत्न कुमार ने आरोप लगाया कि घटना के बाद भी स्कूल प्रशासन ने उन्हें तुरंत सूचित नहीं किया। जब रुद्र को होश आया तो स्कूल के गार्ड के मोबाइल से सूचना दी गई। इसके बाद, परिजन तुरंत उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया। ईएनटी विशेषज्ञों द्वारा इलाज के बाद बताया गया कि रुद्र का बायां कान अब सुनने में असमर्थ है।

इस गंभीर घटना के बाद, परिजनों ने पुलिस से स्कूल और शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले पर डीएसपी टू विनीता सिन्हा ने बताया कि छात्र की पिटाई को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है और प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।