स्कूल बस पलटने से हुई 6 बच्चों की मौत अन्य घायल
- Post By Admin on Apr 11 2024

हरियाणा : स्कूल बस पलटने से 6 बच्चे की मौत हो गई, यह घटना महेंद्रगढ़ जिले का जीएल पब्लिक स्कूल की है बता दें की ईद के मौके पर सभी सरकारी दफ्तरों एवं स्कूलों की छुट्टी रहती है, इसके बावजूद जीएल पब्लिक स्कूल खुली थी, रोजाना के तरह स्कूल के 40 बच्चे एक बस में सवार हो के जा रहे थे, किसे पता था की उनमे से 6 बच्चे अब स्कूल से कभी वापस नहीं लौटेंगे, स्कूल की लापरवाही ने बच्चों की जान ले ली , चालक की अनियंत्रित चाल के वजह से बस पलट गई, जिसके कारण घटनास्थल पर ही 6 बच्चे की मौत हो गई और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, बस पलटने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया, घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया की बस ड्राइवर नशे में धुत था जिसके कारण ये हादसा हुई, बस में सवार बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने 6 बच्चों को मृत घोषित किया एवं अन्य का इलाज जारी है, हादसे की खबर मिलते ही बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बस चालक और स्कूल पर करवाई की मांग की.