ऋषिकेश-हल्द्वानी में बारिश से हाहाकार, रेस्क्यू ऑपरेशन और सर्च अभियान जारी

  • Post By Admin on Sep 16 2025
ऋषिकेश-हल्द्वानी में बारिश से हाहाकार, रेस्क्यू ऑपरेशन और सर्च अभियान जारी

ऋषिकेश/हल्द्वानी : उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया, जहां नदी के बीच फंसे तीन लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक, सुबह से जारी भारी बारिश के चलते चंद्रभागा का पानी हाईवे तक आ गया, जिससे कई वाहन फंस गए। इस बीच चिन्यालीसौड़ निवासी खुशपाल सिंह, चंबा निवासी मनोज रावत और ढाल वाला निवासी बॉबी पंवार नदी के बीच फंस गए थे। एसडीआरएफ ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला।

मुनिकीरेती क्षेत्र में खारा स्रोत के पास मलबा आने से सड़क जाम हो गई, जबकि पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। प्रशासन ने जेसीबी लगाकर मलबा हटाने का काम शुरू किया और पूरे इलाके में निगरानी बढ़ा दी है।

दूसरी ओर, हल्द्वानी के कालाढूंगी क्षेत्र में सोमवार देर रात एक बोलेरो गाड़ी उफनते बरसाती नाले में बह गई। गाड़ी में तीन युवक सवार थे, जिनमें से दो को ग्रामीणों ने बचा लिया, जबकि एक युवक तेज बहाव में लापता हो गया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें सर्च अभियान में जुटी हैं।

पुलिस ने लोगों से नदी-नालों को पार न करने की अपील की है। नैनीताल समेत कई इलाकों में देर रात से जारी मूसलाधार बारिश से जनजीवन पर भारी असर पड़ा है और प्रशासन अलर्ट मोड पर है।