इनरव्हील क्लब द्वारा वोकेशनल कंप्यूटर ट्रेनिंग पूरी करने वाले 5 बच्चों को मिला सम्मान

  • Post By Admin on May 05 2025
इनरव्हील क्लब द्वारा वोकेशनल कंप्यूटर ट्रेनिंग पूरी करने वाले 5 बच्चों को मिला सम्मान

मुजफ्फरपुर : इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर द्वारा रविवार को गोला रोड स्थित फ्री कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उन 5 बच्चों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने छह माह पूर्व शुरू किए गए वोकेशनल कंप्यूटर कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया है।

बच्चों को कोर्स पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किए गए। इस पहल का उद्देश्य वंचित वर्ग के बच्चों को तकनीकी शिक्षा से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इन बच्चों ने बीते छह महीनों में कंप्यूटर की मूलभूत जानकारी, एमएस ऑफिस, इंटरनेट संचालन, बेसिक डिजाइनिंग और टाइपिंग जैसे महत्वपूर्ण कौशलों का प्रशिक्षण लिया।

कार्यक्रम के दौरान ट्रेनिंग सेंटर के डायरेक्टर अजीत अग्रवाल को भी इनरव्हील क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। क्लब ने उनकी प्रतिबद्धता और समाज सेवा में सक्रिय भूमिका की सराहना की।

समारोह में इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष रूपा सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष सुधा सिंह एवं पुष्पा गुप्ता, सदस्याएं सुनीता वर्मा, अलका शरण व संपादक बेनू वर्तिका उपस्थित रहीं। वहीं कंप्यूटर सेंटर से सुधीर कुमार सिंह, निशि सिंह, मैडम परी और रौनक सर ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

क्लब अध्यक्ष रूपा सिन्हा ने कहा कि “यह केवल एक कोर्स का समापन नहीं, बल्कि इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत है। क्लब आगे भी इस तरह के समाजोन्मुखी कार्य करता रहेगा।”