16 नवंबर को होगा बीआईटी मेसरा का 34वां दीक्षांत समारोह 

  • Post By Admin on Nov 15 2024
16 नवंबर को होगा बीआईटी मेसरा का 34वां दीक्षांत समारोह 

रांची : बीआईटी मेसरा का 34वां दीक्षांत समारोह 16 नवंबर को आयोजित होगा। इस भव्य समारोह में कुल 2715 डिग्रियां छात्रों के बीच वितरित की जाएंगी। समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इसके अलावा भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान, तिरुवनंतपुरम के संस्थापक और पद्म भूषण से सम्मानित डॉ. बीएन सुरेश विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। संस्थान की ओर से दी जाने वाली डिग्रियों में ग्रेजुएट स्तर की 1824, पोस्टग्रेजुएट स्तर की 636, डॉक्टरेट स्तर की 103 और डिप्लोमा स्तर की 152 डिग्रियां शामिल हैं।

इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधन ने छात्रों, अभिभावकों और विशिष्ट अतिथियों के स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली हैं। दीक्षांत समारोह छात्रों के लिए न केवल शिक्षा का समापन है बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत का प्रतीक भी है।