मैट्रिक परीक्षा के दौरान लापरवाही बरतने पर 34 शिक्षकों से जवाब तलब

  • Post By Admin on Feb 22 2025
मैट्रिक परीक्षा के दौरान लापरवाही बरतने पर 34 शिक्षकों से जवाब तलब

लखीसराय : मैट्रिक परीक्षा के दौरान शिक्षकों द्वारा लापरवाही बरतने का सिलसिला जारी रहा, जो पहले इंटर परीक्षा में भी देखा गया था। इस बार भी परीक्षा के दौरान शिक्षक अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटे, जिसके कारण एक शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

+2 महावीर प्रसाद उच्च विद्यालय, रामचंन्द्रपुर की शिक्षिका तृप्ति कुमारी को +2 उच्च विद्यालय जैतपुर में प्रतिनियुक्त किया गया था। परीक्षा के दौरान केंद्र अधीक्षक के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराए बिना शिक्षिका अनुपस्थित रही, जिससे परीक्षा संचालन में काफी कठिनाई उत्पन्न हुई। इस मामले को लेकर +2 उच्च विद्यालय जैतपुर के केंद्राधीक्षक ने डीईओ कार्यालय को एक लिखित शिकायत भेजी, जिसमें यह बताया गया कि वीक्षण कार्य के लिए अधिकृत किए जाने के बावजूद शिक्षिका अनुपस्थित रही।

इस शिकायत के बाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने 24 घंटे के भीतर शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगते हुए एक निर्देश पत्र जारी किया। पत्र में यह कहा गया है कि क्यों नहीं आपके खिलाफ विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही की जाए और दंडात्मक कार्यवाही प्रारंभ की जाए। साथ ही, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी इस मामले में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

इससे पहले इंटर परीक्षा के दौरान भी 34 शिक्षकों से परीक्षा केंद्रों पर योगदान नहीं देने के कारण स्पष्टीकरण मांगा गया था। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त की थी और सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी थी।