अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नायिका सम्मान से नवाजी गई 32 बच्चियां

  • Post By Admin on Mar 08 2025
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नायिका सम्मान से नवाजी गई 32 बच्चियां

लखीसराय : आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा बालगुदर स्थित संग्रहालय में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए अधिकार, समानता और सशक्तिकरण पर केंद्रित पुरस्कार-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विधायक प्रहलाद यादव, जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार और अन्य अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से तुलसी पौधे में जल अर्पित कर की गई। इसके बाद वेद विद्यालय के बच्चों ने मंत्रोचार के साथ कार्यक्रम की शुभारंभ किया और स्कूली बच्चियों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर लखीसराय जिले की 32 बच्चियों को नायिका सम्मान से नवाजा गया। सम्मान समारोह में विभिन्न विभागों जैसे निर्वाचन विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जीविका, उद्योग विभाग और सहकारिता विभाग द्वारा पीपीटी के माध्यम से महिलाओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए सराहनीय कार्यों को उजागर किया गया।

इस कार्यक्रम में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 25 भूमिहीन लाभुकों को भूमि का पर्चा वितरित किया गया, जिसमें पांच बंधुआ मजदूर भी शामिल थे। इसके अलावा, उद्योग विभाग के अंतर्गत 16 महिला उद्यमियों को उद्यमी योजना के तहत डमी चेक का वितरण किया गया।

लखीसराय जिले के दो सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, आकाश कुमार और रॉनी पटेल, जिन्हें हाल ही में बिहार पर्यटन प्रतियोगिता में प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया था, उन्हें भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधिगण, लाभुक महिलाएं और जिला प्रशासन के अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे, जिनमें पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सीतु शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शशांक कुमार, सिविल सर्जन बीपी सिन्हा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (ICDS) वंदना पांडे, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार और जिला उद्योग महाप्रबंधक प्रियंशु राज प्रमुख थे।