बेहतर बागवानी के लिए 22 किसानों को भेजा जाएगा पश्चिम बंगाल
- Post By Admin on Mar 08 2025

लखीसराय : कृषि विभाग से जुड़े कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) द्वारा बेहतर बागवानी के लिए किसानों को प्रशिक्षित करने की योजना बनाई गई है। इसके तहत, 18 मार्च को 22 किसानों का एक दल पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल भेजा जाएगा, जहां उन्हें फूलों की खेती, विशेष रूप से गेंदा और गुलाब फूलों की खेती के विषय में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आत्मा के परियोजना निदेशक और जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु ने बताया कि इस परिभ्रमण कार्यक्रम के लिए पूर्वी मेदिनीपुर के वरीय कृषि वैज्ञानिक के साथ विस्तृत वार्ता के बाद कार्यक्रम तैयार किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को कृषि विज्ञान केंद्र दयालदासी में आयोजित किया जाएगा, जहां किसानों को विभिन्न बागवानी तकनीकों और फूलों की खेती के बारे में जानकारी दी जाएगी।
आत्मा योजना के अंतर्गत 2024-25 के वित्तीय वर्ष में राज्य से बाहर 4 दिवसीय आवासीय परिभ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 22 किसानों को गेंदा और गुलाब फूलों की खेती, बागवानी के उन्नत तरीकों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह परिभ्रमण 18 मार्च से 21 मार्च तक चलेगा।
किसानों के इस दल को 17 मार्च को किउल स्टेशन से ट्रेन के माध्यम से रवाना किया जाएगा। इस परिभ्रमण कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इसे आत्मा के लेखा पाल पंकज पांडे की देखरेख में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम किसानों को न केवल बागवानी के नए पहलुओं से अवगत कराएगा, बल्कि उन्हें अपने खेतों में बेहतर उत्पादन करने के लिए प्रेरित भी करेगा।