2 बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त

  • Post By Admin on Jan 08 2025
2 बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त

दरभंगा : श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निर्देश पर जिले के बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन विभाग के धावा-दल ने बाल श्रमिकों की विमुक्ति के लिए छापेमारी की। इस अभियान के तहत, बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। 

विमुक्त बाल श्रमिकों में से एक कृष्ण मोहन सिंहवैष्णव को लहेरियासराय स्थित बेंता चौक के एक होटल से और दूसरी बाल श्रमिक आस्था डेयरी एंड मिठाई से, जो कि देकुली, बहेड़ी रोड, लहेरियासराय में काम कर रही थी, मुक्त किया गया। श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 29 बाल श्रमिकों को जिले में विभिन्न स्थानों से विमुक्त किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि बाल श्रमिकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही जारी रखते हुए, साथ ही समाज में जागरूकता फैलाने के लिए पोस्टर, बैनर और फ्लैक्स लगाए गए हैं। इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य बाल श्रम के खिलाफ सामाजिक दवाब बनाना है।

श्रम विभाग द्वारा विनियमन और निषेध के तहत नियोजकों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है, ताकि भविष्य में इस प्रकार के मामलों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। इस विशेष छापेमारी अभियान में धावा-दल में साधना भारती (श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बहादुरपुर), रजत राउत (श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, तारडीह), नीतीश कुमार (श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, किरतपुर), प्रेम कुमार साह (श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, जाले), कार्डस् संस्था के प्रतिनिधि, नारद मंडल और नारायण कुमार मजमुदान, तथा पुलिस बल भी शामिल थे।