अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर 16 दिवसीय जागरूकता अभियान का शुभारंभ

  • Post By Admin on Nov 25 2025
अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर 16 दिवसीय जागरूकता अभियान का शुभारंभ

लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम, लखीसराय के तत्वावधान में तथा संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर 16 दिवसीय जेंडर आधारित हिंसा विरोधी अभियान की शुरुआत मंगलवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रजौना से हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) एवं मिशन शक्ति की नोडल पदाधिकारी श्रीमती बंदना पांडेय, जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार एवं जिला समन्वयक कन्हैया कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

विद्यालय की छात्राओं वर्षा एवं अनुराधा कुमारी ने स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया। कला शिक्षक रणवीर कुमार के निर्देशन में छात्राओं द्वारा जेंडर आधारित हिंसा विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें दस समूहों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई समूह प्रथम, अहिल्याबाई होलकर समूह द्वितीय तथा इंदिरा गांधी समूह तृतीय स्थान पर रहा। सभी प्रतिभागी बालिकाओं के बीच सेनेटरी नेपकिन और बिस्किट का वितरण किया गया।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमती बंदना पांडेय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध समाज में स्पष्ट संदेश प्रसारित करना है। उन्होंने कहा कि किसी भी सभ्य समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं हो सकती, इसलिए इसका खुलकर विरोध किया जाना चाहिए। साथ ही महिला हेल्पलाइन 181 का उपयोग करने की अपील की।

डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि हिंसा केवल शारीरिक मारपीट तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके कई रूप हैं, जिनके बारे में जागरूक होना आवश्यक है। जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने मिशन शक्ति अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम में लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, विद्यालय की वार्डन एवं शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। इस तरह लखीसराय जिले में नर-नारी समानता एवं महिला सुरक्षा के संदेश के साथ 16 दिवसीय जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई।