संत जोसफ मैनेजमेंट कॉलेज में मनाई गई डॉ. श्री कृष्ण सिंह की 137वीं जयंती 

  • Post By Admin on Oct 21 2024
संत जोसफ मैनेजमेंट कॉलेज में मनाई गई डॉ. श्री कृष्ण सिंह की 137वीं जयंती 

मुजफ्फरपुर : सोमवार को संत जोसफ मैनेजमेंट कॉलेज के प्रांगण में आधुनिक बिहार के निर्माता एवं पहले मुख्यमंत्री डॉ. श्री कृष्ण सिंह, जिन्हें श्री बाबू के नाम से भी जाना जाता है, की 137वीं जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, दीप जलाए गए और पुष्प अर्पित किए गए।

कार्यक्रम में कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापकों ने डॉ. श्री कृष्ण सिंह के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला, साथ ही उनके संदेशों को जन-जन तक पहुँचाने का प्रण लिया। महाविद्यालय के निदेशक श्री प्रमोद कुमार और चेयरमैन श्रीमती गीता राय ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों और भविष्य में बिहार के विकास योजनाओं पर भी चर्चा की।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री सुबोध कुमार, श्री भोला प्र. मिश्रा, श्री मंजीत, श्री अविनाश कुमार, श्री प्रवीण कुमार, श्री ओम शंकर, श्री मनोज कुमार, श्री अखिलेश चन्द्र राय, श्री माजिद अजीज और अन्य कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।