मंडल कारा में स्वास्थ्य जांच शिविर में 117 बंदियों की हुई स्वास्थ्य जांच

  • Post By Admin on Mar 08 2025
मंडल कारा में स्वास्थ्य जांच शिविर में 117 बंदियों की हुई स्वास्थ्य जांच

लखीसराय : बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के निर्देशानुसार एवं सिविल सर्जन, लखीसराय के आदेश पर शनिवार को लखीसराय के मंडल कारा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य सभी बंदियों की एचआईवी और सिफिलिस जैसी गंभीर बीमारियों की जांच करना था। राज्य सरकार और जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई, लखीसराय इन बीमारियों की रोकथाम हेतु सक्रिय रूप से काम कर रही है।

इस स्वास्थ्य जांच शिविर में कुल 117 बंदियों (23 महिलाएं सहित) का मधुमेह, रक्तचाप, एचआईवी और सिफिलिस की जांच की गई। जांच के परिणामस्वरूप सभी बंदी एचआईवी और सिफिलिस के लिए निगेटिव पाए गए, जो कि एक सकारात्मक संकेत है।

शिविर में जेलर प्रमोद पासवान, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. आशीष कुमार, डीटीओ कैंसर रोकथाम और उनकी टीम, जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई के जिला पर्यवेक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार लाल और मंडल कारा के अस्पताल कर्मी उपस्थित रहे।