उज्ज्वला शिक्षा मिशन और औद्योगिक प्रशिक्षण महिला विकास योजना का उद्घाटन
- Post By Admin on Sep 16 2024

शाहजहांपुर : सोमवार को जिले की विभिन्न पंचायतों में लघु उद्योग विकास परिषद (सिडको) द्वारा संचालित 'उज्ज्वला शिक्षा मिशन' और 'औद्योगिक प्रशिक्षण महिला विकास योजना' का उद्घाटन हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सिडको के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. के. ठाकुर और पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा ने किया।
उद्घाटन समारोह में पूर्व मंत्री श्री वर्मा ने सिडको के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं ग्रामीण विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ठाकुर ने 'उज्ज्वला शिक्षा मिशन' के तहत बच्चों को प्रतिदिन 2 घंटे का ट्यूशन प्रदान करने की योजना के बारे में जानकारी दी। साथ ही कहा, 'औद्योगिक प्रशिक्षण महिला विकास योजना' के तहत महिलाओं और लड़कियों को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई और पेंटिंग जैसे कौशलों में प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने भविष्य में परिषद की ओर से 15 नई योजनाओं के लाभ आम जनता तक पहुंचाने की भी घोषणा की।
श्री ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि गांवों के समग्र विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोजगार पर ध्यान देना आवश्यक है। इसी के माध्यम से हिंदुस्तान को विश्व गुरु बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर सिडको के प्रोजेक्ट हेड भानु तिवारी, जिला निर्देशक विश्वनाथ शुक्ला और अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। निषाद पार्टी के अध्यक्ष निरज कुमार और अजय पाल सहित उपस्थित सभी व्यक्तियों ने इस पहल को ग्रामीण विकास के लिए अहम कदम बताया और उम्मीद जताई कि इन योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा मिलेगा।