भारत ने पहली बार ऐशिया चैंपियनशिप में 34 पदकों के साथ ऑल ओवर ऐशिया चैंपियन का जीता खिताब

  • Post By Admin on Feb 13 2025
भारत ने पहली बार ऐशिया चैंपियनशिप में 34 पदकों के साथ ऑल ओवर ऐशिया चैंपियन का जीता खिताब

मुजफ्फरपुर : दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 9 से 13 फरवरी तक आयोजित छठे ऐशियन सवात् (फ्रेंच बॉक्सिंग) चैंपियनशिप 2025 में भारतीय टीम ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए 34 पदक जीते और पहली बार ऑल ओवर ऐशिया चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। इस चैंपियनशिप में भारत ने कुल 8 स्वर्ण, 12 रजत और 14 कांस्य पदक जीतने में सफलता प्राप्त की।

साथ ही, भारतीय टीम में शामिल बिहार के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और भारत को 1 स्वर्ण, 5 रजत और 7 कांस्य पदक दिलाए, जिससे उनकी कुल संख्या 13 हो गई। इससे पहले, बिहार के खिलाड़ियों ने 2022 में बांगलादेश और 2024 में इंडोनेशिया में आयोजित ऐशियन सवात् चैंपियनशिप में 4-4 पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया था। लेकिन इस बार बिहार के खिलाड़ियों ने ऐशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया और भारत की पदक तालिका को दोगुना कर दिया।

इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा 14 अन्य देशों के बॉक्सर्स ने भी हिस्सा लिया। भारतीय टीम के मुख्य कोच, बिहार के शिहान ई. राहुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारत ने ऐशिया के खिताब को अपने नाम किया। इसके लिए शिहान राहुल श्रीवास्तव को अंतरराष्ट्रीय सवात् महासंघ के चेयरपर्सन डॉ. जूलिया गैबरील (फ्रांस) द्वारा “एशिया बेस्ट कोच अवार्ड” से नवाजा गया। साथ ही, भारतीय टीम को ऐशियाई सवात् महासंघ के प्रेसिडेंट डॉ. हमीद रजा (ईरान) द्वारा ऑल ओवर ऐशिया विजेता ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, टीम मैनेजर शिल्पी सोनम और अन्य अधिकारियों सुनील कुमार और आशिफ अनवर को भी ऑफिसियल प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

पदक विजेताओं में उपासना आनंद ने स्वर्ण पदक, स्नेहा कुमारी, रुबीना कुमारी, ज्योति कुमारी, श्रेयस जैशवाल, सिद्धार्थ वर्मा ने रजत पदक, अदिती सिंह, सावी सिंह, अनन्या श्रीवास्तव, सिजा अफरोज़, हिमांशु राज, सूर्यासं देव मेहता, आदित्य राज ने कांस्य पदक जीता।

मुजफ्फरपुर में पदक विजेताओं का भव्य स्वागत किया जाएगा। शहर के लगभग 20-22 स्थानों पर वेलकम प्वाइंट्स तैयार किए जा रहे हैं। खिलाड़ियों का काफिला मुजफ्फरपुर जं से शुरू होकर बैरिया, झापहा, जिरोमाइल, अखाराघाट, सरैयागंज टावर होते हुए मालीघाट स्थित राज्य सवात् संघ, बिहार कार्यालय तक पहुंचेगा।