यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा 51 साल पुराना रिकॉर्ड, द्रविड़-सहवाग का कीर्तिमान तोड़ने से चूके
- Post By Admin on Jul 03 2025

एजबेस्टन : भारतीय युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 51 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ मैच की पहली पारी में जायसवाल ने 107 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 87 रनों की जुझारू पारी खेली और इस मैदान पर बतौर भारतीय ओपनर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का गौरव हासिल किया।
इससे पहले यह रिकॉर्ड 1974 में सुधीर नाइक के नाम था, जिन्होंने इंग्लैंड में 165 गेंदों पर 77 रन बनाए थे। जायसवाल की पारी ने न केवल इतिहास को पीछे छोड़ा, बल्कि भारत को शुरुआती मजबूती भी दिलाई।
2000 रन के क्लब से चूके बस एक कदम से
हालांकि इस पारी के दौरान जायसवाल एक और बड़ी उपलब्धि से महज 10 रन दूर रह गए। अगर वे 97 रन बना लेते, तो वे भारत के लिए सबसे तेज 2,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ बन सकते थे। अभी तक यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के नाम है, जिन्होंने 40 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था। जायसवाल के पास अब अगली पारी में इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा।
अब तक का प्रदर्शन – आंकड़ों में धमाल
-
मैच: 21
-
पारी: 39
-
कुल रन: 1,990
-
औसत: 53.78
-
शतक: 5
-
अर्धशतक: 11
-
उच्चतम स्कोर: नाबाद 214
इस सीरीज में जायसवाल जबरदस्त फॉर्म में हैं। लीड्स टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 101 रन बनाए थे, और एजबेस्टन में 87 रन की यह पारी इस बात का संकेत है कि वह लंबे समय तक टीम इंडिया के शीर्ष क्रम को मजबूती देने वाले हैं।
मैच की स्थिति
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं।
-
शुभमन गिल शतक बनाकर (114*) क्रीज़ पर डटे हैं
-
रवींद्र जडेजा 41 रन पर नाबाद हैं
-
इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने 2 विकेट चटकाए
क्रिकेट विशेषज्ञों की राय
क्रिकेट पंडितों का कहना है कि जायसवाल का तकनीक, धैर्य और आक्रामकता का संतुलन उन्हें भविष्य का सितारा साबित कर रहा है। अगर वह इसी लय में बने रहते हैं तो जल्द ही वह टेस्ट इतिहास के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
एजबेस्टन की इस पारी ने एक बार फिर दिखा दिया कि यशस्वी जायसवाल सिर्फ युवा बल्लेबाज़ नहीं, बल्कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट का मजबूत स्तंभ बनने की ओर अग्रसर हैं।