लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को झटका, इंग्लैंड ने 22 रन से हराकर सीरीज में बनाई बढ़त
- Post By Admin on Jul 15 2025

लॉर्ड्स : ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 22 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज में अब इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त बना ली है।
भारतीय टीम को 193 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम सिर्फ 170 रन पर सिमट गई। रविंद्र जडेजा की संघर्षपूर्ण नाबाद 61 रन की पारी भी भारत को हार से नहीं बचा सकी। जडेजा ने 181 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से यह पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ न मिलने से भारत जीत नहीं दिला सका।
भारतीय पारी का संघर्ष
पांचवें दिन भारत ने 4 विकेट पर 58 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन जल्द ही ऋषभ पंत (9) को जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद केएल राहुल (39), वाशिंगटन सुंदर (0) और नीतीश रेड्डी (13) के विकेट गिरते ही भारत की स्थिति नाजुक हो गई।
जसप्रीत बुमराह ने 54 गेंदों तक डटे रहते हुए सिर्फ 5 रन बनाए और जडेजा का साथ निभाया। अंतिम विकेट मोहम्मद सिराज (4) के रूप में गिरा, जो दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से बोल्ड हो गए। भारत की पूरी पारी 74.5 ओवर में 170 रनों पर सिमट गई।
जडेजा की पारी गई बेकार
रविंद्र जडेजा की नाबाद पारी भारत के लिए एकमात्र उम्मीद थी, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई ठोस समर्थन नहीं मिला। इस हार के बाद जडेजा की पारी चर्चा का विषय बन गई है, जिसे 'बेकार गई मेहनत' की तरह देखा जा रहा है।
मैच का समीक्षात्मक लेखा-जोखा
इंग्लैंड की पहली पारी में जो रूट (104), जेमी स्मिथ (51) और ब्रायडन कार्स (56) के दम पर टीम ने 387 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाए।
भारत की पहली पारी में केएल राहुल (100), पंत (74) और जडेजा (72) के दम पर स्कोर भी 387 रन रहा।
इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमटी, जिसमें वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट चटकाए। भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम हासिल नहीं कर सकी।
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में आक्रामकता दिखाई। जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 3-3 विकेट, जबकि ब्रायडन कार्स ने 2 विकेट चटकाए।
अब अगला मुकाबला मैनचेस्टर में
भारत और इंग्लैंड के बीच अब चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे से शुरू होगा। भारत के लिए यह मुकाबला सीरीज में वापसी करने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।