बाउंस ऑफ जॉय कबड्डी मुकाबला : मुजफ्फरपुर कबड्डी एकेडमी और बालिका टीम बनी विजेता

  • Post By Admin on Jan 19 2026
बाउंस ऑफ जॉय कबड्डी मुकाबला : मुजफ्फरपुर कबड्डी एकेडमी और बालिका टीम बनी विजेता

मुजफ्फरपुर :  आई.टी.सी. और सशक्त फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में दामोदरपुर, मुजफ्फरपुर में बाउंस ऑफ जॉय कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को कबड्डी खेल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुरुष और महिला दोनों वर्गों की टीमों ने भाग लिया और जबरदस्त प्रतिस्पर्धा दिखाई।

पुरुष वर्ग में कुल 10 टीमों ने भाग लिया। रोमांचक मुकाबलों के बाद मुजफ्फरपुर कबड्डी एकेडमी विजेता बनी, जबकि दामोदरपुर कबड्डी क्लब उपविजेता रहा। महिला वर्ग में दो टीमों ने भाग लिया, जिसमें मुजफ्फरपुर बालिका कबड्डी टीम विजेता और दामोदरपुर बालिका कबड्डी टीम उपविजेता रही।

कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय पूर्व मुखिया श्री बिट्टू कुमार ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल जीवन में अत्यंत आवश्यक है और यह शारीरिक और मानसिक विकास दोनों के लिए महत्वपूर्ण है।

खेल के समापन अवसर पर फाउंडेशन के निर्देशक प्रभात कुमार ने सभी खिलाड़ियों और टीमों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ प्रतियोगिता का माध्यम नहीं बल्कि स्वस्थ और सक्रिय जीवन का भी हिस्सा है।

कार्यक्रम के प्रबंधन में रितेश सिंह, शालिनी रंजन, रोहित कुमार, शाहनवाज आलम, विवेक कुमार सिंह, उत्तम पाण्डे, अविनाश गुप्ता, अंकित और अंशुमान जसवाल की भूमिका सराहनीय रही।