बिहार की खेल मंत्री को याद आए वीरेंद्र सहवाग, तो दे दिया ये स्लोगन
- Post By Admin on Dec 10 2025
बिहार : राज्य की खेल मंत्री और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने राज्य में खेलों के विकास के लिए एक नई दिशा देने का संकल्प लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन खेलों का विकास तभी संभव है जब खिलाड़ी और खेल संघ एक टीम की तरह मिलकर काम करें। सरकार लगातार खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है।
खेल मंत्री ने दिया ये स्लोगन
बीते मंगलवार को बिहार ओलंपिक संघ और विभिन्न खेल संघों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक अभिनंदन समारोह में, श्रेयसी सिंह ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के नाम को जोड़ते हुए एक प्रेरणादायक स्लोगन दिया। उन्होंने कहा, 'पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे बनोगे सहवाग।'
खिलाड़ियों को घर के पास ही मिलेगी ट्रेनिंग
बिहार की खेल मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है, ताकि खिलाड़ियों को घर के पास ही विश्वस्तरीय प्रशिक्षण सुविधा मिल सके। इसके लिए स्टेडियमों का नवीनीकरण, नए इंडोर हॉल और आधुनिक प्रशिक्षण केंद्र और जिलों में नए खेल परिसर विकसित किए जा रहे हैं।
खेल मंत्री ने की खेल संघों से अपील
राज्य की खेल मंत्री ने खेल संघों से अपील की कि वे अपने-अपने खेलों में पारदर्शिता, निष्पक्ष चयन और संरचित प्रशिक्षण व्यवस्था को मजबूत करें। उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ियों को केवल बेहतर परिसर नहीं, बल्कि सही ट्रेनिंग, प्रतियोगिता का माहौल और अवसर चाहिए। इसलिए जिलों में नियमित खेल प्रतियोगिताओं का कैलेंडर बनाने की पहल की गई है, जिससे खिलाड़ी लगातार मैच खेलकर अनुभव प्राप्त करें और बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार हो सकें।