बाबा गरीबनाथ धाम में महाकाल सेवा दल ने निकाली महाकाल की शाही पालकी
- Post By Admin on Jul 21 2024
मुजफ्फरपुर: जिले में स्थित बिहार के देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीबनाथ धाम में रविवार को महाकाल सेवा दल द्वारा महादेव की शाही पालकी निकाली गई। इस अवसर पर राजा धीराज देवों के देव महादेव अपने शाही पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले। साथ ही गणेश जी, शिवलिंग स्वरूप, शिव पार्वती, हनुमान जी, दुर्गा जी, कालभैरव, और नंदी पर सवार शिव शंकर की मनोरम झाँकी भी प्रस्तुत की गई।
इस कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर के सांसद राज भूषण निषाद चौधरी, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, पूर्व उप महापौर विवेक कुमार, उप महापौर डॉ. मोनालिसा सहित समाज के गण्यमान्य लोग, मंदिरों के पुजारी, संत-साधु और अघोरी उपस्थित थे।
महाकाल सेवा दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी, मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह, संरक्षक रमेश रत्नाकर, प्रवीण चौधरी, संस्थापक नथुनी महतो, सचिव अजीत पटेल, प्रकाश चौहान, कुनाल पटेल, कुनाल श्रीवास्तव, उज्जवल सहनी, युवराज चौहान, अमित चौहान, दीपक चौहान, रौशन, माही रमेश, अंकित राज, सागर, राकेश रंजन, श्रीदेव मिश्रा, निहाल चौधरी, कृष्णा श्रॉफ, रवि जयसवाल, सूरज, रत्न, कन्हैया, मनोज, सन्नी, गोपाल, राजू भोजपुरीया, शिवम, दीपक, रिशभ, लल्लू, हर्ष, आकाश आदि उपस्थित थे।
महिला अध्यक्ष सीमा चंद्रवंशी, प्रियांशु सिंह, मोना सिन्हा, दुर्गा, सोनम, प्रतिमा एवं मीडिया प्रभारी रौनक चौधरी के साथ-साथ हज़ारों सदस्य भी इस भव्य आयोजन में शामिल हुए।
नगर में महादेव की शाही पालकी और झांकी के इस अद्भुत दृश्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ इस धार्मिक आयोजन में भाग लिया।