राम नवमी के अवसर पर अयोध्या में महाकुंभ, लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

  • Post By Admin on Mar 29 2025
राम नवमी के अवसर पर अयोध्या में महाकुंभ, लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

अयोध्या : चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से हो रही है और इसके साथ ही अयोध्या में राम नवमी को लेकर भव्य तैयारियां शुरू हो गई हैं। श्री रामलला के मंदिर में नवरात्रि के दौरान रोजाना 3 से 4 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, वहीं राम नवमी पर इस संख्या के कई गुना बढ़ने की संभावना है।

भव्य आयोजन की तैयारी में प्रशासन

अयोध्या के बीजेपी विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद पहली बार राम नवमी बड़े पैमाने पर मनाई जाएगी। इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है, जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

गर्मी को देखते हुए की जा रही विशेष व्यवस्था

गर्मी को ध्यान में रखते हुए शेड, कालीन और मैटिंग बिछाने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को धूप से बचाया जा सके। ठंडे पानी और टेंट की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा फलाहार स्टॉल भी लगाए जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को व्रत के दौरान कोई असुविधा न हो।

यातायात व्यवस्था होगी सुचारू

श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन और सामाजिक संगठनों के सहयोग से यातायात सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा। अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पार्किंग, शटल बस सेवा और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जा रही है।

अयोध्या से पूरे देश को जाएगा भक्ति और सेवा का संदेश

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि, "हम चाहते हैं कि यहां आने वाले श्रद्धालु एक सकारात्मक और दिव्य अनुभव लेकर जाएं। अयोध्या से पूरे देश को भक्ति, सेवा और समर्पण का संदेश मिलेगा।"