मुजफ्फरपुर में मंदिर तोड़े जाने के विरोध में शहर बंद, सड़कों पर उतरा हिंदू समाज

  • Post By Admin on Mar 21 2025
मुजफ्फरपुर में मंदिर तोड़े जाने के विरोध में शहर बंद, सड़कों पर उतरा हिंदू समाज

मुजफ्फरपुर : रेलवे स्टेशन परिसर स्थित मंदिर तोड़े जाने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और मुजफ्फरपुर हिंदू समाज के आह्वान पर बुधवार को पूरा मुजफ्फरपुर बंद रहा। सुबह से ही हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता और आम लोग सड़कों पर उतर आए। सरैयागंज टॉवर से एक विशाल विरोध मार्च निकाला गया, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचा। मार्च सरैयागंज टॉवर से शुरू होकर जवाहरलाल रोड, कल्याणी चौक, मोतीझील, इस्लामपुर, सुटापट्टी, कम्पनीबाग, सिकंदरपुर, पंकज मार्केट और सोनारपट्टी होते हुए स्टेशन पहुंचा। रास्ते में व्यापारियों और दुकानदारों से हाथ जोड़कर बंद में सहयोग करने की अपील की गई। दुकानदारों ने भी स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद कर हिंदू समाज के आक्रोश को समर्थन दिया।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उन जनप्रतिनिधियों के आवास के बाहर भी प्रदर्शन किया, जो मंदिर तोड़े जाने के मामले में अब तक चुप्पी साधे हुए हैं। लोगों ने साफ कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधियों की चुप्पी दुर्भाग्यपूर्ण है और जनता इसका जवाब मांगेगी। विरोध मार्च में शामिल लोगों ने स्टेशन परिसर में तोड़े गए मंदिर के मलबे के सामने दो मिनट का मौन रखा और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। श्रद्धालुओं ने संकल्प लिया कि जब तक रेलवे प्रशासन वहीं दोबारा मंदिर का निर्माण नहीं कराता, आंदोलन जारी रहेगा।

विहिप और हिंदू समाज के नेताओं ने कहा कि यह आस्था पर सीधा हमला है। मुजफ्फरपुर जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगर में मंदिर तोड़ना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द मंदिर निर्माण की घोषणा नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र होगा। बंद का असर पूरे शहर में दिखा। बाजार, दुकानें, शिक्षण संस्थान और व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे। शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और पुलिस बल जगह-जगह तैनात रहा।

फिलहाल, शहर में स्थिति सामान्य है, लेकिन माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण बना हुआ है। हिंदू संगठनों ने साफ किया है कि वे तब तक चुप नहीं बैठेंगे, जब तक मंदिर का पुनर्निर्माण नहीं होता है।