जन सुराज जिला युवा अध्यक्ष सावन पांडेय होंगे बीजेपी में शामिल
- Post By Admin on Apr 05 2024

मुजफ्फरपुर : जन सुराज के जिला युवा अध्यक्ष सावन पांडेय जन सुराज का दामन छोड़ जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वे जन सुराज के लिए लगातार प्रचार प्रसार कर रहे थे लेकिन जनता के कम रुझान और जन सुराज से समर्थन में कमी देखते हुए वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं ।
सावन पांडेय के एक करीबी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनका निर्णय लेने के पीछे कई कारण हैं, जिनमें अपने क्षेत्र के विकास और लोगों के कल्याण के लिए अधिक सक्रिय भूमिका निभाने की उनमें इच्छा शामिल है। वे वर्तमान समय में बीजेपी की नीतियों और कार्यक्रमों से संतुष्ट हैं ।
कुछ समय पूर्व ही जनसुराज जिले कमिटी को बनाया गया था ऐसे में इस से अलग होगा राजनीतिक गलियों में फिर चर्चा का विषय बनेगा । सावन पांडेय के इस कदम से जिले की जनसुराज दल के बीच तनाव बढ़ सकता है। इसके साथ ही, बीजेपी के पक्ष में इस निर्णय से पार्टी को बड़ा लाभ मिल सकता है।