मतदान को लेकर बैठक आयोजित, बीडीओ राहुल उरांव ने दिए कई निर्देश
- Post By Admin on Oct 29 2024

रांची : सोमवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल उरांव ने की। बैठक में सभी कर्मियों और पदाधिकारियों को मतदान से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए। बीडीओ ने कहा कि मतदान कर्मियों के ठहरने और सुविधा का समुचित इंतजाम करना हम सभी की जिम्मेदारी है।
उन्होंने बताया कि इस बार प्रखंड में सुविधानुसार चार कलस्टर बनाए गए हैं: बेड़ों, जहानाबाद, ईटा चिल्दरी, और लमकाना के विद्यालयों को क्लस्टर में विभाजित किया गया है। इन क्लस्टरों में पानी, बिजली, रहने और खाने की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर सभी जरूरी तैयारियों को मतदान से पूर्व पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया गया। जिन बूथों में पोलिंग पार्टी को ठहरना है, वहां पर कलेक्टर स्तर के सभी इंतजाम सुनिश्चित किए जाएंगे।
प्रखंड में 13 सेक्टर बनाए गए हैं, जहां हर व्यवस्था को पुख्ता रखने का निर्देश दिया गया है। बीडीओ ने शिक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि 29 अक्टूबर को सभी विद्यालयों में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की जाएगी, ताकि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके। साथ ही, "बैग कार्यक्रम" के तहत सभी मतदान केंद्रों पर 30 अक्टूबर को आम सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक और प्रेरित करना है।
इस बैठक में प्रधान लिपिक फारूक नदीम, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संजय तिर्की, इलेक्शन प्रभारी राजेश कुमार, मुकेश कुमार, और अन्य पंचायत सेवक, जनसेवक, रोजगार सेवक समेत कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।