माता पिता के राजनीतिक विरासत को बचाने में कामयाब हुए जगत माझी
- Post By Admin on Nov 25 2024

रांची : मनोहरपुर विधानसभा से चुनाव में जीत दर्ज करने वाले शहीद देवेंद्र माझी और सांसद जोबा माझी के ज्येष्ठ पुत्र जगत माझी ने माता-पिता की सियासी विरासत को बचाया। जगत माझी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजसू प्रत्याशी दिनेश चंद्र बोयपाई को मात दी। जगत माझी के पिता देवेंद्र माझी पहली बार 1980 में चक्रधरपुर और 1985 में मनोहरपुर से विधायक चुने गये थे।
उनकी माँ वर्तमान में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी भी मनोहरपुर से 1995, 2000, 2005, 2014 और 2019 में पांच बार विधायक चुनी गई। जीत दर्ज करने के बाद जगत माझी ने कहा कि पिता और मां के विचारों और सिद्धांतों के साथ मनोहरपुर के विकास के रथ को आगे ले जाएंगे।