मुजफ्फरपुर में हो सकती है बालिका गृह कांड की पुनरावृत्ति : राजद
- Post By Admin on Aug 26 2024

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मुजफ्फरपुर में पार्वती छात्रावास में हुई एक छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर चिंता व्यक्त की है और इसे मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड 02 की पुनरावृत्ति की साजिश करार दिया है। राजद का आरोप है कि छात्रावास के संचालक ने छात्रा के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या की और उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। घटना के बावजूद 24 दिनों के बाद भी आरोपित संचालक की गिरफ्तारी नहीं हुई, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।
इस मामले को लेकर राजद ने मुजफ्फरपुर के समाहरणालय में जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया। धरना में शामिल राजद नेताओं ने मुजफ्फरपुर और बिहार में बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई और सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला ने कहा कि बिहार में लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और मुजफ्फरपुर में नौकरी के नाम पर लड़कियों के यौन शोषण के मामले को सरकार ने ढकने की कोशिश की है।
वहीं, जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि मुजफ्फरपुर में बालिका गृह कांड जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति की साजिश चल रही है, जिसे राजद किसी भी सूरत में नहीं होने देगा। राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है और पीड़ितों को न्याय दिलाने तक संघर्ष जारी रखने की बात कही है।
इस धरना में कई विधायक, पूर्व मंत्री, और अन्य राजद नेता शामिल हुए और सरकार पर कड़े आरोप लगाए। धरना के दौरान अपराध, लूट, हत्या, और बलात्कार की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की गई।