61 सिल्ली विधानसभा क्षेत्र का प्रथम अनुपूरक यादृच्छिकीकरण संपन्न

  • Post By Admin on Nov 16 2024
61 सिल्ली विधानसभा क्षेत्र का प्रथम अनुपूरक यादृच्छिकीकरण संपन्न

रांची : विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 61-सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के प्रथम अनुपूरक यादृच्छिकीकरण की प्रक्रिया आज समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित एनआईसी में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री वरुण रंजन और सामान्य प्रेक्षक श्री अमित राय चौधरी ने की। कार्यक्रम में निर्वाची पदाधिकारी सिल्ली सह अपर समाहर्ता रांची, श्री रामनारायण सिंह, ईवीएम नोडल पदाधिकारी रांची, श्री रविशंकर मिश्रा, जिला विज्ञान पदाधिकारी रांची, श्री राजीव कुमार और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। निर्वाचन की सुचिता सुनिश्चित करने के लिए प्रथम अनुपूरक यादृच्छिकीकरण  का आयोजन सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के चुनावों में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए यह प्रक्रिया महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यह प्रक्रिया ईवीएम मशीनों के वितरण और निर्वाचन कार्यों को और अधिक व्यवस्थित और निष्पक्ष बनाने में सहायक होगी।

श्री वरुण रंजन ने नागरिकों से अपील की कि वे 20 नवम्बर को सिल्ली और खिजरी विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान में सक्रिय रूप से भाग लें। उन्होंने कहा, "संकल्प हमारा टूटे ना, कोई मतदाता छूटे ना" और मतदान की महत्ता को रेखांकित किया। इस अवसर पर श्री अमित राय चौधरी ने निर्वाचन प्रक्रिया की महत्ता को साझा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से चुनाव में अधिक पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित होती है। मतदाता जागरूकता और चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ाने के लिए जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।