तेजस्वी पर टिकी सभी की उम्मीदें, सरकार बनना तय : भाई वीरेंद्र

  • Post By Admin on Sep 26 2024
तेजस्वी पर टिकी सभी की उम्मीदें, सरकार बनना तय : भाई वीरेंद्र

लखीसराय : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और विधानसभा की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार के युवाओं के लिए राजद के नेता तेजस्वी यादव आशा की किरण बनकर उभरे हैं। उन्होंने दावा किया कि बीते 17 महीनों में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार ने साढ़े पांच लाख से अधिक बेरोजगारों को सरकारी नौकरी प्रदान की है। वीरेंद्र ने नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे 17 साल से मुख्यमंत्री रहे, फिर भी बेरोजगारों को रोजगार देने में असफल रहे।

लखीसराय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए भाई वीरेंद्र ने यह भी कहा कि 2019-20 के चुनावों के दौरान तेजस्वी यादव ने युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था। हालांकि, उस समय सरकार नहीं बन पाई थी, लेकिन गठबंधन के सहयोग से सत्ता में आते ही उन्होंने अपने वादे को पूरा किया। आज, युवाओं के लिए तेजस्वी एक प्रेरणा हैं और विधानसभा चुनाव के बाद राजद की सरकार बनना लगभग तय है। 

बाढ़ राहत कार्यों और अपराध पर हमला

भाई वीरेंद्र ने राज्य सरकार पर बाढ़ राहत कार्यों की लचर व्यवस्था को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए कोई समुचित राहत कार्य नहीं चल रहा है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि "मेरे विधानसभा क्षेत्र की 6 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हुई हैं, लेकिन उन्हें बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित नहीं किया गया,"।

इसके अलावा, प्रदेश में बढ़ते अपराध पर भी भाई वीरेंद्र ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि जब अपराधी मंत्री बनते हैं और उन्हें बचाने के लिए सिफारिश की जाती है, तो ऐसी स्थिति में आम जनता से लेकर आईएएस और आईपीएस अधिकारी तक खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। 

केंद्र सरकार पर भी साधा निशाना

केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि चुनाव के दौरान 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया गया था, लेकिन बाद में गृह मंत्री इसे "जुमला" करार दे देते हैं। उन्होंने इस तरह की घोषणाओं को जनता के साथ छलावा करार दिया।

विकास कार्यों की समीक्षा

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले, भाई वीरेंद्र ने बुधवार शाम और गुरुवार को लखीसराय में दो दौर की बैठक की। उन्होंने डीएम मिथिलेश मिश्रा सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विकास कार्यों का लेखा-जोखा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। 

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व राजद विधायक फुलैना सिंह, पार्टी के जिला अध्यक्ष कालीचरण दास, युवा अध्यक्ष विनय कुमार सहित कई अन्य नेता भी उपस्थित थे।