चुनाव के बाद रिलैक्स मूड में नजर आए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
- Post By Admin on Nov 22 2024

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद हेमंत सोरेन पूरी तरह से रिलैक्स दिखे। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही लिखा है कि चुनाव प्रचार समाप्ति पर फुर्सत के कुछ क्षण। सीएम ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उन तस्वीरों में हेमंत सोरेन के सिर पर कल्पना सोरेन तेल की मालिश करती नजर आ रही हैं।
इससे पहले सीएम ने झामुमो के सभी प्रत्याशियों और कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ ऑनलाइन बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी ने दिन-रात अपना खून-पसीना बहाकर कड़ी से कड़ी मेहनत की है। इसके लिए आप सभी का आभार और जोहार। फिर कहा कि अब बस 23 तारीख तक हमें कमर कस कर यही जोश और जज़्बा बरकरार रखना है और भाजपा की हर साजिश को नाकाम करना है।