डुमरी सीट से बेबी देवी ने किया नामांकन, चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना
- Post By Admin on Oct 28 2024

गिरिडीह : झारखंड के दिवंगत नेता जगरनाथ महतो की पत्नी और राज्य की मंत्री बेबी देवी ने डुमरी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। अपने समर्थकों के साथ पहुंची बेबी देवी ने नामांकन के बाद एक सभा का आयोजन किया, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे।
इस चुनाव में बेबी देवी को आजसू की योशदा देवी और जेएलकेम के जयराम महतो से कड़ी चुनौती मिल रही है। डुमरी सीट का यह चुनाव दिलचस्प और त्रिकोणीय मुकाबले में बदलता नजर आ रहा है। डुमरी हमेशा से झामुमो का गढ़ माना जाता रहा है और दिवंगत नेता जगरनाथ महतो के कार्यों का लाभ भी पार्टी को मिलता रहा है। जगरनाथ महतो के निधन के बाद हुए उप-चुनाव के नतीजे भी यही संकेत देते हैं।