अनिल यादव बने बीजेपी के बोचहां मंडल अध्यक्ष, पार्टी को मजबूत बनाने का लिया संकल्प
- Post By Admin on Apr 05 2023

मुजफ्फरपुर : बुधवार को जिला के बोचहां स्थित न्यू मार्केट में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा माननीय अनिल यादव को बोचहां मंडल अध्यक्ष बनने पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राजेश कुमार की ओर से हर्षोल्लास के साथ मंडल अध्यक्ष का अंग वस्त्र व माला पहनाकर एवं मीठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया।
नए मंडल अध्यक्ष बने अनिल यादव ने अपने संबोधन में बीजेपी के जिला अध्यक्ष रंजन जी और बोचहां नेत्री पूर्व विधायिका श्रीमती बेबी कुमारी को बधाई देते हुए कहा कि हमारा संकल्प होगा की बोचहां मंडल में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करना और सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण को एक साथ लेकर चलना। मंडल के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता को मेरा प्रणाम। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि हमारे सभी कार्यकर्तागण व वरिष्ठ जन सहयोग करें और मंडल को मजबूत करें।
इस दौरान डॉ. अरविंद, दिपक कुमार, राकेश सिंह, अनिल सिंह, अरविंद सिंह, राम स्वार्थ पासवान, रंजीत अकेला, धुर्व जायसवाल, सुरेश जयसवाल, इंद्रजीत कुशवाहा, सत्यनारायण चौधरी, सुनील चौधरी, चंद्र भूषण पांडे, राकेश जी, संजय यादव, कृष्णनंदन भगत, मन्दिर कुमार, तेंदुलकर ब्याहुत, प्रकाश कुमार, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, मोहन सहनी, सुरेश राय, सुखारी राय इत्यादि उपस्थित रहें।