अम्बा प्रसाद ने रोशनलाल चौधरी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा समर्थकों से मेरी गाड़ी का शीशा तुड़वाया

  • Post By Admin on Nov 25 2024
अम्बा प्रसाद ने रोशनलाल चौधरी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा समर्थकों से मेरी गाड़ी का शीशा तुड़वाया

बड़कागांव : 23 नवंबर को मतदान की गणना के बाद आए रिजल्ट के बाद झारखंड विधानसभा चुनाव में बड़कागांव सीट से करारी शिकस्त मिलने के बाद कांग्रेस कैंडिडेट अंबा प्रसाद ने भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक रोशनलाल चौधरी पर बड़ा इल्जाम लगाया है। अंबा प्रसाद ने सोशल माडिया X पर पोस्ट किया “अभी कल ही चुनाव के नतीजे आये और आज नवनिर्वाचित विधायक के समर्थकों ने हमारी गाड़ी का शीशा तोड़कर अपनी दबंगई का प्रदर्शन किया।

आख़िर ऐसी क्या व्यक्तिगत दुश्मनी है आपकी मुझसे? जनता ने आपको सेवा और विकास के लिए चुना है, न कि डर और गुंडागर्दी फैलाने के लिए। दर्द सिर्फ़ टूटे हुए शीशे का नहीं, बल्कि टूटते भरोसे और बिगड़ती सियासत का है। हम प्रशासन से न्याय की उम्मीद करते हैं। क्या यही है जनसेवा की आपकी पहली तस्वीर?" बता दें बड़कागांव विधान सभा सीट से अंबा प्रसाद और बीजेपी के रौशनलाल चौधरी के बीच सीधा मुकाबला था। वहीं इस चुनाव में अंबा प्रसाद को रौशनलाल चौधरी ने हरा दिया। जिसके बाद अंबा ने चौधरी पर दबंगई करने का आरोप लगाया है।