संभल हिंसा पर अखिलेश यादव का बयान, बोले दंगा जानबूझकर कराया गया
- Post By Admin on Nov 26 2024
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संभल हिंसा को लेकर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि संभल में हिंसा को जानबूझकर कराया गया और विपक्ष को वहां जाने से रोका जा रहा है।अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि हिंसा प्रभावित संभल में पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि संभल में सर्वे टीम के साथ भाजपा नेताओं की मौजूदगी संदेह पैदा करती है। यह सरकार विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।
सांसद पर झूठा केस लगाने का आरोप:
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने संभल के सांसद पर झूठा केस दर्ज करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताते हुए कहा कि सरकार अपने पद का दुरुपयोग कर रही है। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि वह जल्द ही खुद संभल का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार हमें वहां जाने से रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन मैं पीड़ितों से मिलने और सच्चाई जानने के लिए संभल जरूर जाऊंगा। अखिलेश यादव के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है। विपक्ष ने सरकार पर दंगे को लेकर सवाल उठाए हैं जबकि भाजपा ने अखिलेश यादव के बयान को राजनीति से प्रेरित बताया है।