चुनाव कार्य में सहयोग न करने वाले 14 वाहनों को किया गया ब्लैकलिस्ट

  • Post By Admin on Nov 18 2024
चुनाव कार्य में सहयोग न करने वाले 14 वाहनों को किया गया ब्लैकलिस्ट

रांची : जिला परिवहन कार्यालय ने चुनाव कार्य में सहयोग न करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। ऐसे 14 वाहनों को चिन्हित कर ब्लैकलिस्ट किया गया है। जिनके मालिकों ने निर्वाचन कार्य में वाहन उपलब्ध कराने से इंकार कर दिया था। जानकारी के अनुसार परिवहन कोषांग द्वारा बार-बार संपर्क करने के बावजूद इन वाहन मालिकों ने चुनावी कार्य में सहयोग करने से मना कर दिया। इसके बाद जिला परिवहन कार्यालय ने इन वाहनों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है।

ब्लैकलिस्ट किए गए वाहनों के टैक्स, परमिट और इंश्योरेंस को अमान्य कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इन वाहनों को सड़क पर चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कोई ब्लैकलिस्ट वाहन दुर्घटना में शामिल होता है, तो उसे इंश्योरेंस का लाभ भी नहीं मिलेगा। इसके अलावा इन वाहनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह कदम चुनाव कार्य में पारदर्शिता और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से चुनाव कार्य में मदद करने वाले वाहनों को प्राथमिकता दी जाएगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही या गैर-सहयोग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।