सकरा में 5 करोड़ की लागत से बनेगा नया रेफरल अस्पताल, जिला पदाधिकारी के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
- Post By Admin on Sep 02 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की पहल पर सकरा में 5 करोड़ की लागत से नए रेफरल अस्पताल के भवन के निर्माण की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा दी गई है। जिला पदाधिकारी ने सकरा के पुराने अस्पताल भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए सरकार से नए भवन के निर्माण की सिफारिश की थी, जिसे मंजूरी मिल गई है। इस नए भवन का निर्माण जनहित में किया जाएगा और इसके पूर्ण होने के बाद इसे जनता को समर्पित किया जाएगा।
इसके अलावा, जिले में 24 हेल्थ वेलनेस सेंटर का भवन तैयार हो चुका है। जिला पदाधिकारी ने इन सेंटरों को जल्द से जल्द क्रियाशील करने और वहां डॉक्टरों एवं नर्सों की तैनाती करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है। इन सेंटरों पर गर्भवती महिलाओं की जांच, बच्चों का टीकाकरण, हाईपरटेंशन की जांच, मुफ्त दवा वितरण, योग सत्र, और 14 प्रकार की पैथोलॉजिकल जांच जैसी सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारी
आगामी 4 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालयों में 1 से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। इस कार्यक्रम की सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों के साथ समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित करें कि दवा सभी बच्चों तक पहुंचे।
मिशन परिवार विकास अभियान
17 से 30 सितंबर तक जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन से संबंधित परामर्श और निःशुल्क सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसमें महिला नसबंदी, पुरुष नसबंदी, गर्भनिरोधक गोलियां, कॉपर-टी, गर्भनिरोधक इंजेक्शन, और कंडोम जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। जिला पदाधिकारी ने एएनएम, ममता, आशा, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका और जीविका दीदियों को इस अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर देने का निर्देश दिया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान का लाभ उठा सकें।
पल्स पोलियो अभियान
22 से 26 सितंबर तक जिले में पल्स पोलियो अभियान चलेगा, जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। जिला पदाधिकारी ने इस कार्यक्रम की सफल क्रियान्वयन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
इस बैठक में सहायक समाहर्ता डॉ. आकांक्षा आनंद, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, सदर अस्पताल अधीक्षक डॉ. बी.एस. झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एस.के. पांडेय, डीपीएम मोहम्मद रेहान असरफ, यूनिसेफ के एसएमसी श्री शशिकांत सिंह, और अन्य कई अधिकारी उपस्थित थे।