झारखण्ड में कोरोना का मामला बढ़ा, 24 घंटे में 12 केस आए सामने
- Post By Admin on Apr 06 2023

झारखण्ड: देश में एक बार फिर कोरोना का रफ्तार तेजी से बढ़ रहा है. वहीं झारखण्ड में भी कोरोना का मामला फिर से देखने को मिल रहा है. बीते 24 घहनते में राज्य में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए है. वहीं बिहार में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है.
आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटो में राज्य में कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए है. जिनमें सबसे ज्यादा मामला लोहरदगा और पूर्वी सिंहभूम जिले से सामने आए हैं. लोहरदगा में 5 मामले और पूर्वी सिंहभूम जिले में 3 मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के 51 संक्रमित मरीज हैं कोरोना से कुल सात जिले प्रभावित है.
बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना से कुल 442661 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 437278 लोग स्वस्थ हो चुके है. बीते 24 घंटे में राज्य में कुल 1177 परिक्षण किए गए. स्वास्थ विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.