झारखण्ड में आज पूरा हेल्थ सिस्टम रहेगा बंद, जानिए वजह

  • Post By Admin on Mar 01 2023
झारखण्ड में आज पूरा हेल्थ सिस्टम रहेगा बंद, जानिए वजह

झारखण्ड : झारखण्ड के सभी डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर पुरे राज्य में आज कार्य बहिष्कार का एलान किया है. IMA और झासा डॉक्टरों पर लगातार हो रहे हमले के खिलाफ गोलबंद है. हालांकि अस्पतालों की इमरजेंसी में इलाज की सुविधा मिलती रहेगी. चिकित्सक मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट और चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग कर रहे है. इस प्रोटेस्ट में निजी और सरकारी सभी डॉक्टर्स शामिल रहेंगे. 

IMA और झारखण्ड चिकित्सक सेवा संघ की ओर से कहा गया है कि अगर डॉक्टरों पर हमले और दुर्व्यवहार की घटना पर कार्रवाई नहीं की गई तो डॉक्टर्स बेमियादी हड़ताल जैसा निर्णय लेंगे. इधर एसोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर इंडिया झारखण्ड चैप्टर के अध्यक्ष योगेश गंभीर ने कहा कि IMA और झासा के कहने पर कार्य बहिष्कार का समर्थन कर रहे हैं. अस्पताल में ओपीडी खुली रहेगी. दूसरी और अस्पताल के ही डॉक्टर्स का कहना है कि हम सभी IMA के सदस्य है और कार्य बहिष्कार का आदेश IMA का ही है. वहीं IMA वीमेंस विंग की राष्ट्रिय सह अध्यक्ष डॉ. भारती कश्यप ने कहा कि जब हर राज्यों में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू है तो फिर झारखण्ड राज्यों में क्यों नहीं. उन्होंने आगे कहा कि अगर भारत को मुस्कुराता हुआ कल चाहिए तो डॉक्टरों की परेशानियों का हल होना चाहिए. हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है. नेताओं और अफसरों को तानाशाही बंद करने की जरूरत है. जो भी लोग घटना में शामिल है उन सभी लोगों पर कार्रवाई जरूरी है.