बर्ड फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
- Post By Admin on Feb 13 2025

रांची : बर्ड फ्लू के खतरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इस संदर्भ में राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन की ओर से सभी जिलों के सिविल सर्जन को पत्र भेजकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बर्ड फ्लू के लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस रोग के संक्रमण के शुरुआती लक्षणों में बुखार, सरदर्द, नाक बहना, नाक से खून का रिसाव, दस्त, उल्टी, सांस लेने में परेशानी, पेट दर्द और आंखों में सूजन (रेड आई) शामिल हैं।
लोगों से अपील की गई है कि वे मरे हुए पक्षियों से दूर रहें और मास्क का इस्तेमाल करें। खासकर नॉन-वेज, विशेष रूप से चिकन खाने से परहेज करने की सलाह दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे बर्ड फ्लू के मामलों के बारे में सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध लक्षण के दिखने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें।