महाराष्ट्र में 1.85 करोड़ की नकली दवाएं बरामद, एफडीए की बड़ी कार्रवाई

  • Post By Admin on Dec 16 2024
महाराष्ट्र में 1.85 करोड़ की नकली दवाएं बरामद, एफडीए की बड़ी कार्रवाई

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) ने नकली दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.85 करोड़ रुपये की नकली दवाएं जब्त की हैं। यह छापेमारी भिवंडी के एक गोदाम और मीरा रोड इलाके के एक प्रतिष्ठान पर की गई। एफडीए ने सोमवार को इस मामले की जानकारी दी।

कैसे हुई कार्रवाई?

एफडीए और पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद पिछले कुछ महीनों से इन नकली दवाओं के निर्माण और वितरण पर नजर रखी हुई थी। जांच में सामने आया कि आरोपी नकली दवाओं का निर्माण कर रहे थे और खुद को इनका निर्माता बताने का झूठा दावा कर रहे थे।

कई राज्यों में हो रही थी सप्लाई

अधिकारियों के अनुसार, नकली दवाओं को महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में भेजा जा रहा था। ये दवाएं मरीजों को धोखा देने के साथ उनकी सेहत के लिए गंभीर खतरा बन सकती थीं।

आरोपियों पर केस दर्ज

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) (धोखाधड़ी), 276 (दवाओं में मिलावट), 277 (मिलावटी दवाओं की बिक्री) और 278 (अलग-अलग दवाओं की बिक्री) के तहत केस दर्ज किया है।

एफडीए की सतर्कता

एफडीए के एक अधिकारी ने बताया कि "यह कार्रवाई मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई है। नकली दवाओं का नेटवर्क बड़ा है और इसकी जड़ तक पहुंचने के लिए जांच जारी है।" अधिकारियों ने आगे बताया कि नकली दवाओं के निर्माण और वितरण चैनलों की पहचान की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल हैं।