सीतामढ़ी की 34 पंचायतें होंगी टीबी मुक्त, मुखियाओं से सहयोग की अपील

  • Post By Admin on Feb 13 2025
सीतामढ़ी की 34 पंचायतें होंगी टीबी मुक्त, मुखियाओं से सहयोग की अपील

सीतामढ़ी : जिले को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए स्वास्थ्य विभाग ने वर्ष 2024 में कुल 34 पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत घोषित करने का लक्ष्य रखा है। इस संबंध में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. जेड जावेद ने बताया कि इसके लिए छह प्रमुख मानकों पर लक्ष्य प्राप्त करना अनिवार्य है। इनमें चिन्हित पंचायतों में 30 प्रति हजार से अधिक टीबी जांच, एक प्रति हजार से कम मरीजों का नोटिफिकेशन, पिछले वर्ष के 85% टीबी मरीजों का सफल इलाज, चालू वर्ष के 60% मरीजों की यूडीएसटी जांच, सभी मरीजों को डीबीटी के तहत पोषण सहायता और 100% मरीजों को निश्चय फूड बॉस्केट देना शामिल है।  

डॉ. जावेद ने बताया कि विभाग सभी मानकों को पूरा करने के लिए प्रयासरत है, लेकिन टीबी मरीजों को फूड बास्केट उपलब्ध कराने में पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग आवश्यक है। इसको लेकर लगातार पंचायत के मुखियाओं और जनप्रतिनिधियों से संपर्क किया जा रहा है। इसी क्रम में परसौनी प्रखंड के एसटीएस सुधा कुमारी की पहल पर कठौर पंचायत के मुखिया श्री दिनेश प्रसाद यादव ने अपने पंचायत के सभी नौ निबंधित टीबी मरीजों को गोद लेकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह पहल अन्य पंचायतों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।  

*100 दिवसीय अभियान में 50,000 की स्क्रीनिंग, 42 मरीजों का इलाज शुरू*  

डॉ. जावेद ने बताया कि वर्तमान में जिले में 100 दिवसीय सघन यक्ष्मा जागरूकता एवं खोज अभियान जारी है, जिसमें अब तक 50,000 संवेदनशील आबादी को चिन्हित कर 48,900 की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इसके तहत 5,500 एक्स-रे और 3,000 नाट जांच कर 42 मरीजों का टीबी उपचार शुरू किया गया है। यह अभियान आगामी 24 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसके तहत प्रत्येक दिन पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। टीबी मुक्त सीतामढ़ी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग हरसंभव प्रयास कर रहा है और जनसहयोग से यह कार्य और प्रभावी हो सकेगा।