भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, लगी गैर जमानती धाराएं
- Post By Admin on Sep 03 2025
वाराणसी : भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह पर वाराणसी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इस केस में गैर जमानती धाराएं भी शामिल हैं, जिससे अभिनेता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
मामला 2018 की फिल्म निवेश घोटाले से जुड़ा है। वाराणसी के एक जिला न्यायालय ने 13 अगस्त 2025 को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था, लेकिन कैंट थाना पुलिस ने इसे अब तक दर्ज नहीं किया था। बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया और कार्रवाई न करने पर उन्हें कड़ी चेतावनी दी।
जानकारी के मुताबिक, इस घोटाले में विशाल सिंह, एक बड़े व्यापारी, फिल्म 'बॉस' में निवेश कर चुके थे। फिल्म रिलीज हो गई, लेकिन विशाल सिंह को निवेश का लाभ नहीं मिला। शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं हुई, जिसके कारण मामला अदालत तक पहुंचा।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद पवन सिंह और चार अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। विशाल सिंह के वकील आशीष सिंह ने बताया कि मुकदमे में धारा 420, 406, 467, 468 और 506 के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि फिल्म के निर्माण में निवेश लगभग सवा करोड़ रुपए का था और पवन सिंह लीड एक्टर होने के बावजूद निवेशकों को उनका पैसा नहीं दिया गया।