सुजुकी मोटरसाइकिल ने रखी नए प्लांट की आधारशिला, 2,000 लोगों को मिलेगा रोजगार

  • Post By Admin on May 22 2025
सुजुकी मोटरसाइकिल ने रखी नए प्लांट की आधारशिला, 2,000 लोगों को मिलेगा रोजगार

नई दिल्ली : सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) ने मंगलवार को हरियाणा के आईएमटी खरखौदा में 1,200 करोड़ रुपए की लागत से अपने दूसरे मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखी। यह प्लांट राज्य सरकार के औद्योगिक विकास और स्थानीय रोजगार सृजन के विजन को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

2027 से शुरू होगा उत्पादन, सालाना बनेगी 7.5 लाख यूनिट
कंपनी के अनुसार, इस नए प्लांट का पहला चरण 2027 से उत्पादन शुरू करेगा, जिसकी वार्षिक क्षमता 7.5 लाख यूनिट्स होगी। एक बार चालू होने के बाद यह प्लांट करीब 2,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करेगा।

100 एकड़ में फैला प्लांट, सतत विकास पर फोकस
आईएमटी खरखौदा में 100 एकड़ में फैली इस सुविधा में शुरुआत में 25 एकड़ पर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट विकसित की जा रही है, जबकि 25 एकड़ क्षेत्र ग्रीन ज़ोन के रूप में संरक्षित किया जाएगा। इसमें आधुनिक स्वचालन तकनीक और ऊर्जा-कुशल प्रणालियों का भी उपयोग किया जाएगा, जो सुजुकी के ग्लोबल कार्बन न्यूट्रल और सस्टेनेबिलिटी लक्ष्य के अनुरूप है।

सरकारी सहयोग से औद्योगिक विकास को बढ़ावा
यह प्लांट हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम (HSIIDC) द्वारा विकसित औद्योगिक टाउनशिप में स्थापित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य निवेश आकर्षित करना और स्थानीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियों को गति देना है।

भारत में दूसरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, बढ़ती मांग के अनुरूप रणनीति
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में 2006 में गुरुग्राम के खेड़की दौला से अपने परिचालन की शुरुआत की थी। कंपनी वर्तमान में स्कूटर (125cc) और प्रीमियम मोटरसाइकिल (150cc और उससे अधिक) का निर्माण करती है। नया प्लांट बढ़ती घरेलू मांग को पूरा करने और स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने की रणनीति का हिस्सा है।

स्थानीय समुदायों के साथ बढ़ने की प्रतिबद्धता : कंपनी प्रमुख
एसएमआईपीएल के प्रबंध निदेशक केनिची उमेदा ने कहा, “भारत में दूसरा प्लांट हमारी केवल ब्रांड विस्तार की नहीं, बल्कि यहां की जनता और समुदायों के साथ मिलकर आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

इस नए प्लांट के जरिए सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया न केवल अपने उत्पादन आधार को मजबूत कर रही है, बल्कि हरियाणा के औद्योगिक मानचित्र पर एक और महत्वपूर्ण निवेश जोड़ रही है।